श्योपुर। हाल ही में चंबल संभाग मुरैना के सबलगढ़ में मासूम के साथ दरिंदगी के बाद हत्या किए जाने की घटना को लोग भुला भी नहीं पाए थे की इसी बीच श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके में भी पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की एक और शर्मनाक घटना सामने आई है. बच्ची के परिजनों की शिकायत के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरी घटना
घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के पार्वती बड़ोदा गांव की है, जहां शनिवार रात करीब 8 बजे घर के बाहर मोहल्ले में खेल रही एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ उसी के गांव में रहने वाले एक 20 वर्षीय आरोपी सूरज जाटव ने उसे बहला-फुसलाकर गांव के पास सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया. घटना के बाद रोती-बिलखती हुई मासूम अपने घर पहुंची और सारी घटना अपनी मां को बताई.
घटना देर रात की थी और उनके गांव पार्वती बड़ोदा से विजयपुर की दूरी भी बहुत ज्यादा थी. इस वजह से पीड़िता के परिजन रात के समय विजयपुर थाने पर शिकायत करने नहीं पहुंच सके. सुबह होते ही रविवार को उन्होंने विजयपुर थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मासूम से दरिंदगी और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद आरोपी गांव से फरार है, जिसकी तलाश विजयपुर थाना पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है.
विजयपुर थाना टीआई सुरेश चंद पटेरिया का कहना है कि पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया गया है. जिसके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है उसकी तलाश की जा रही है.