श्योपुर। विजयपुर तहसील के जंगली इलाके में एक बार फिर डकैतों ने दस्तक दी है.जंगल में बसे काहुली गांव पर 12 से 14 हथियारबंद डकैतों ने फायरिंग कर दी. जवाब में कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरी तरफ से मोर्चा खोल दिया और यहां से भी फायरिंग शुरु कर दी. जिसकी वजह से डकैत गांव में नहीं घुस पाए. गांव से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस थाने में सूचना देने के बाद पुलिस करीब डेढ़ घंटे में पहुंची.
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों तरफ से काफी देर तक फायिरंग हुई. जिसके बाद मौका पाकर डकैत फरार हो गए. उन्होंने बताया कि डकैत रसद वसूली के लिए आए थे. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस एक तो देर से आई, ऊपर से यहां आने के बाद पुलिस ने सबसे पहले ग्रामीणों के हथियार छीन लिए. वहीं पुलिस अधिकारी मामले में बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.