श्योपुर। जिले में महिला अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विजयपुर तहसील के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. जिसके बाद पुलिस ने 9 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
- 9 कांग्रेसी नेताओं पर धारा 188 का केस दर्ज
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. इसके विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का गांधी चौक पर पुतला जलाया. वहीं विजयपुर पुलिस ने कलेक्टर के आदेश पर 9 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.