श्योपुर। शहर में दिनभर धूप रही और शाम होते ही मौसम ने करवट बदल ली, जिसके चलते करीब एक घंटे तक तेज आंधी के साथ बारिश होती रही, जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे शहर में काफी तबाही मच गयी है. काफी लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि जिले अचानक से तेज चक्रवाती हवा ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कई किसानों के तो सीमेंट की चादर से बने घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. हालात ऐसे हो गए कि तेज आंधी के साथ ओले पड़े जिससे आसपास के पेड़ टूटकर सड़क पर आ गए. जिसके कारण करीबन 1 से 2 घंटे तक जाम लगा रहा. नगर पालिका की दो जेसीबी ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ों को हटाया उसके बाद जाम खुल पाया.