ETV Bharat / state

फैक्ट्री मालिक पर रेप की कोशिश का आरोप, न्याय के लिए भटक रहा परिवार - कोतवाली थाना

श्योपुर जिले युवती के साथ घर में घुसकर फैक्ट्री के मालिक द्वारा दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Factory owner accused of attempted rape
फैक्ट्री मालिक पर रेप की कोशिश का आरोप
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:00 PM IST

श्योपुर। जिले में दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बीते पांच दिनों से कोतवाली थाना में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की. परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है.

फैक्ट्री मालिक पर रेप की कोशिश का आरोप

घटना 1 महीने पुरानी बताई जा रही है. फरियादी पिता का आरोप है कि नमकीन फैक्ट्री मालिक सत्यम गुप्ता ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन बच्ची के चिल्लाने से आरोपी घर से फरार हो गया.

ये है पूरा मामला

फरियादी के पिता ने बताया कि वो उस फैक्ट्री में बतौर सैल्समैन के तौर पर कार्यरत है. आरोपी नमकीन फैक्ट्री मालिक सत्यम गुप्ता का उनके घर पर आना जाना था. एक दिन आरोपी रात के समय उनके घर आया. तो घर पर मौजूद युवती ने अंदर आने के लिए दरवाजा खोल दिया, उस वक्त बच्चे घर पर अकेले थे, इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती से अश्लील हरकत शुरू करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसके बाद युवती चिल्ला पड़ी. आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया. घटना के कुछ दिन डरी सहमी युवती ने माता पिता को आप बीती घटना सुनाई जिसके बाद परिजन 29 सितंबर को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे. लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.

पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

पीड़ित परिवार न्याय की आस में न्याय की आस में थानों के चक्कर काटने को मजबूर है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस हमारी शिकायत दर्ज नहीं कर रही उल्टा पैसे लेकर मामले को रफा दफा करने के लिए प्रताड़ित कर रही है.

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जब इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश जाट से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे, और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं पुलिस पर जो पैसे के लेनदेन के आरोप हैं उस मामले में भी जानकारी ली जाएगी.

श्योपुर। जिले में दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बीते पांच दिनों से कोतवाली थाना में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की. परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है.

फैक्ट्री मालिक पर रेप की कोशिश का आरोप

घटना 1 महीने पुरानी बताई जा रही है. फरियादी पिता का आरोप है कि नमकीन फैक्ट्री मालिक सत्यम गुप्ता ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन बच्ची के चिल्लाने से आरोपी घर से फरार हो गया.

ये है पूरा मामला

फरियादी के पिता ने बताया कि वो उस फैक्ट्री में बतौर सैल्समैन के तौर पर कार्यरत है. आरोपी नमकीन फैक्ट्री मालिक सत्यम गुप्ता का उनके घर पर आना जाना था. एक दिन आरोपी रात के समय उनके घर आया. तो घर पर मौजूद युवती ने अंदर आने के लिए दरवाजा खोल दिया, उस वक्त बच्चे घर पर अकेले थे, इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती से अश्लील हरकत शुरू करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसके बाद युवती चिल्ला पड़ी. आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया. घटना के कुछ दिन डरी सहमी युवती ने माता पिता को आप बीती घटना सुनाई जिसके बाद परिजन 29 सितंबर को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे. लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.

पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

पीड़ित परिवार न्याय की आस में न्याय की आस में थानों के चक्कर काटने को मजबूर है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस हमारी शिकायत दर्ज नहीं कर रही उल्टा पैसे लेकर मामले को रफा दफा करने के लिए प्रताड़ित कर रही है.

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जब इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश जाट से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे, और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं पुलिस पर जो पैसे के लेनदेन के आरोप हैं उस मामले में भी जानकारी ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.