श्योपुर। जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दुर्गापुरी माता का मंदिर चमत्कारों के साथ- साथ अपनी ख्यांति के लिए भी जाना जाता है. इस मंदिर की खास बात यह है, कि यहां का गांव, स्कूल, आंगनबाडी, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और पुलिस चौकी भी दुर्गामाता के नाम से है. यहां नेरोगेज ट्रेन का स्टेशन भी खास तौर पर दुर्गामाता के दर्शनों के लिए बनाया गया है, जो भी ट्रेन यहां होकर गुजरती है वह इस छोटे से स्टेशन पर जरूर रुकती है.
ताकि श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर माता के दर्शन आसानी से कर सकें और वापस आकर उसी ट्रेन से रवाना हो सकें. मंदिर जिला मुख्याल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन साल के 12 महीनों में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं. वहीं नवरात्री के समय श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच जाती है.