ETV Bharat / state

श्योपुर जिले में स्थित है ऐसा दुर्गापूरी मंदिर, जहां मां के नाम से है सब कुछ - Durgapuri temple

श्योपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां सब कुछ माता के नाम से है, यहां नेरोगेज ट्रेन का स्टेशन भी खास तौर पर दुर्गामाता के दर्शन के लिए बनाया गया है.

ऐसा मंदिर जहां सबकुछ माता के नाम से
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:34 PM IST

श्योपुर। जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दुर्गापुरी माता का मंदिर चमत्कारों के साथ- साथ अपनी ख्यांति के लिए भी जाना जाता है. इस मंदिर की खास बात यह है, कि यहां का गांव, स्कूल, आंगनबाडी, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और पुलिस चौकी भी दुर्गामाता के नाम से है. यहां नेरोगेज ट्रेन का स्टेशन भी खास तौर पर दुर्गामाता के दर्शनों के लिए बनाया गया है, जो भी ट्रेन यहां होकर गुजरती है वह इस छोटे से स्टेशन पर जरूर रुकती है.

ऐसा मंदिर जहां सबकुछ माता के नाम से


ताकि श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर माता के दर्शन आसानी से कर सकें और वापस आकर उसी ट्रेन से रवाना हो सकें. मंदिर जिला मुख्याल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन साल के 12 महीनों में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं. वहीं नवरात्री के समय श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच जाती है.

श्योपुर। जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दुर्गापुरी माता का मंदिर चमत्कारों के साथ- साथ अपनी ख्यांति के लिए भी जाना जाता है. इस मंदिर की खास बात यह है, कि यहां का गांव, स्कूल, आंगनबाडी, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और पुलिस चौकी भी दुर्गामाता के नाम से है. यहां नेरोगेज ट्रेन का स्टेशन भी खास तौर पर दुर्गामाता के दर्शनों के लिए बनाया गया है, जो भी ट्रेन यहां होकर गुजरती है वह इस छोटे से स्टेशन पर जरूर रुकती है.

ऐसा मंदिर जहां सबकुछ माता के नाम से


ताकि श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर माता के दर्शन आसानी से कर सकें और वापस आकर उसी ट्रेन से रवाना हो सकें. मंदिर जिला मुख्याल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन साल के 12 महीनों में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं. वहीं नवरात्री के समय श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच जाती है.

Intro:ऐंकर
श्योपुर- जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दुर्गापुरी माता का मंदिर चमत्कारों के साथ-साथ अपनी ख्यांति के लिए भी जाना जाता है। इस मंदिर की खास बात यह भी है कि यहां का गांव, स्कूल, आंगनबाडी, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और पुलिस चौकी भी दुर्गामाता के नाम है। यहां नेरोगेज ट्रेन का स्टेशन भी खास तौप पर दुर्गामाता के दर्शनों के लिए बनाया गया है। जो भी ट्रेन यहां होकर गुजरती है वह इस छोटे से स्टेशन पर 10 से 15 मिनट तक ठहरती है। .......Body:ताकि श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर माता के दर्शन आसानी से कर सकें और बापस आकर उसी ट्रेन से रवाना हो सकें। मंदिर जिला मुख्याल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है। लेकिन साल के 12 महीनों में रोजाना सैकडों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचते है। नवदुर्गा के समय तो श्रद्धालुओं की भीड हजारों में पहुंच जाती है। जिसे आप भी इन तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह से यहां का रेलवे स्टेशन, अस्पताल, पुलिस चौकी व गांव भी मां दुर्गा के नाम से जाना जाता है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु माता के प्रति विशेष श्रद्धा होने की बात कहते हुए बीते कई सालों से इस मंदिर पर दर्शनों के लिए आने की बात कह रहे है। .......Conclusion:जबकि मंदिर के महंत के आर पाराशर इस मंदिर को चमत्कारी पीठ बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों की मंदिर के प्रति गहरी आस्था होने की वजह से उनके द्वारा इस मंदिर पर व्यवस्थाएं करवाए जाने की बात कहते नजर आए।
बाईट हरिओम शर्मा श्रद्धालु
बाइट बनबारी लाल पाराशर महंत दुर्गापुरी मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.