ETV Bharat / state

Sheopur MP Crime News BJP मंडल अध्यक्ष को पार्टी के ही नेता ने अपने साथियों की मदद से लाठी डंडों से पीटा, हालत गंभीर - श्योपुर जिले के मानपुर भाजपा मंडल

श्योपुर जिले के मानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लकी सुमन के साथ पार्टी के एक नेता और उनके गुर्गों द्वारा लाठी डंडों से जमकर मारपीट की गई. घायल भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल नेता को देखने के लिए भाजपा नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. Deadly attack on BJP leader, Mandal President sheopur, BJP leader hospitalized, Party leader attacked

Deadly attack on BJP leader
BJP मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:42 PM IST

श्योपुर। भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमले को लेकर जिले की राजनीति गरमाई हुई है. मामला देहात थाना इलाके के सोंईकला कस्बे का है. पार्टी का कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए भाजपा के मानपुर मंडल अध्यक्ष लकी सुमन कार्यकर्ताओं के साथ चंदा जुटा रहे थे. कार्यक्रम कुछ समय बाद होना था. उसकी सूचना भी ज्यादा लोगों को नहीं दी गई. इसी बात को लेकर पार्टी के दबंग नेता नाथू लाल मीणा और उनके बेटे नरेश मीणा ने अपने गुर्गों को बुलाकर बाइक पर आ रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को चलती बाइक से खींचकर उनकी लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी.

BJP मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

माली समाज में आक्रोश : घटना के बाद माली समाज के लोगों में खासा आक्रोश है. पार्टी के नेता भी घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पहुंचे. इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दलवीर सिंह का कहना है कि पार्टी के कार्यक्रम के लिए वह एक गांव में गए थे. मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को बिठाकर वह श्योपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान नाथू लाल मीणा के बेटे नरेश मीणा सहित सात से आठ लोगों ने लकी को चलती हुई बाइक से खींच लिया.

BJP नेता को पड़ोसियों ने पीटा, घर में कैद कर लिखाई FIR, Dial-100 ने कराया मुक्त

पुलिस जांच जारी : कहासुनी के बाद सभी हमलावरों ने मंडल अध्यक्ष लकी सुमन से बेरहमी से मारपीट की. हमलावरों ने कहा कि देखते हैं हमारे बिना कार्यक्रम कैसे कर सकते हो. अन्य लोगों ने भी यही बात मीडियाकर्मी व पुलिस को बताई है. इस बारे में श्योपुर एसडीओपी का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लकी सुमन के साथ मारपीट की है. मामला दर्ज करके मामले की जांच कराई जा रही है. Deadly attack on BJP leader, Mandal President sheopur, Sheopur BJP leader, hospitalized, Party leader attacked

श्योपुर। भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमले को लेकर जिले की राजनीति गरमाई हुई है. मामला देहात थाना इलाके के सोंईकला कस्बे का है. पार्टी का कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए भाजपा के मानपुर मंडल अध्यक्ष लकी सुमन कार्यकर्ताओं के साथ चंदा जुटा रहे थे. कार्यक्रम कुछ समय बाद होना था. उसकी सूचना भी ज्यादा लोगों को नहीं दी गई. इसी बात को लेकर पार्टी के दबंग नेता नाथू लाल मीणा और उनके बेटे नरेश मीणा ने अपने गुर्गों को बुलाकर बाइक पर आ रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को चलती बाइक से खींचकर उनकी लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी.

BJP मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

माली समाज में आक्रोश : घटना के बाद माली समाज के लोगों में खासा आक्रोश है. पार्टी के नेता भी घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पहुंचे. इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दलवीर सिंह का कहना है कि पार्टी के कार्यक्रम के लिए वह एक गांव में गए थे. मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को बिठाकर वह श्योपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान नाथू लाल मीणा के बेटे नरेश मीणा सहित सात से आठ लोगों ने लकी को चलती हुई बाइक से खींच लिया.

BJP नेता को पड़ोसियों ने पीटा, घर में कैद कर लिखाई FIR, Dial-100 ने कराया मुक्त

पुलिस जांच जारी : कहासुनी के बाद सभी हमलावरों ने मंडल अध्यक्ष लकी सुमन से बेरहमी से मारपीट की. हमलावरों ने कहा कि देखते हैं हमारे बिना कार्यक्रम कैसे कर सकते हो. अन्य लोगों ने भी यही बात मीडियाकर्मी व पुलिस को बताई है. इस बारे में श्योपुर एसडीओपी का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लकी सुमन के साथ मारपीट की है. मामला दर्ज करके मामले की जांच कराई जा रही है. Deadly attack on BJP leader, Mandal President sheopur, Sheopur BJP leader, hospitalized, Party leader attacked

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.