ETV Bharat / state

अस्थाई जेल से कोरोना संदिग्ध कैदी फरार, कुछ घंटों बाद घर से पकड़ाया - Sheopur Temporary Gel

श्योपुर जिले में कोरोना संदिग्ध कैदियों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल से गुरुवार रात करीब 9 बजे एक कैदी फरार हो गया. जेल प्रहरियों ने कोतवाली पुलिस की मदद से कैदी के घर पर दबिश देकर उसे पकड़कर कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया है.

Corona suspect prisoner escaped from temporary jail
अस्थाई जेल से कोरोना संदिग्ध कैदी फरार
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:42 PM IST

श्योपुर। कोरोना संदिग्ध कैदियों के लिए ढेंगदा स्थित कोविड वार्ड के पास बनाई गई अस्थाई जेल से गुरुवार देर रात एक कैदी फरार हो गया. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों में हड़कंप मच गया. वहीं सर्चिंग के कुछ ही घंटे बाद ही जेल प्रहरियों को कैदी मिल गया, जिसे पकड़कर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी मोनू माली को जिला कोर्ट ने जेल भेजा था, जिसकी कोरोना जांच करवाए जाने के बाद जेल प्रबंधन ने रिपोर्ट आने तक उसे अस्थाई जेल में रखा था. गुरुवार को रात 9 बजे मौका मिलते ही आरोपी कैदी खिड़की से कूदकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही जेल प्रहरी और जेलर द्वारा फरार कैदी की आसपास के इलाके में तलाश की गई, लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं लग सका.

कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस की मदद से कैदी के घर पर दबिश देकर तलाशी की गई तो वह घर के भीतर छुपा हुआ मिला, जिसे पकड़कर जेल प्रबंधन द्वारा फिर से अस्थाई जेल में बंद कर दिया है और इस बार सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए हैं.

जिला जेल के प्रहरी ड्यूटी के दौरान लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते कैदियों के भागने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं. 15 दिन पहले भी जिला अस्पताल के बंदी वार्ड से कैदी भाग गया था, जिसे कोतवाली पुलिस ने 4 से 5 दिनों बाद बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया था.

श्योपुर। कोरोना संदिग्ध कैदियों के लिए ढेंगदा स्थित कोविड वार्ड के पास बनाई गई अस्थाई जेल से गुरुवार देर रात एक कैदी फरार हो गया. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों में हड़कंप मच गया. वहीं सर्चिंग के कुछ ही घंटे बाद ही जेल प्रहरियों को कैदी मिल गया, जिसे पकड़कर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी मोनू माली को जिला कोर्ट ने जेल भेजा था, जिसकी कोरोना जांच करवाए जाने के बाद जेल प्रबंधन ने रिपोर्ट आने तक उसे अस्थाई जेल में रखा था. गुरुवार को रात 9 बजे मौका मिलते ही आरोपी कैदी खिड़की से कूदकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही जेल प्रहरी और जेलर द्वारा फरार कैदी की आसपास के इलाके में तलाश की गई, लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं लग सका.

कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस की मदद से कैदी के घर पर दबिश देकर तलाशी की गई तो वह घर के भीतर छुपा हुआ मिला, जिसे पकड़कर जेल प्रबंधन द्वारा फिर से अस्थाई जेल में बंद कर दिया है और इस बार सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए हैं.

जिला जेल के प्रहरी ड्यूटी के दौरान लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते कैदियों के भागने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं. 15 दिन पहले भी जिला अस्पताल के बंदी वार्ड से कैदी भाग गया था, जिसे कोतवाली पुलिस ने 4 से 5 दिनों बाद बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.