श्योपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को चार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सोमवार को फिर से 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि, ये सभी लोग हाल ही में मुरैना से लौटे अधिकारी- कर्मचारियों के संपर्क में आए थे. दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते अब तक जिले में 91 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 68 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुरैना- ग्वालियर सहित अन्य सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. बसों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा बाजारों में भी शनिवार और रविवार को कृषि और इमरजेंसी सुविधाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को शनिवार और रविवार को बंद करने के निर्देश शासन ने दिए हैं.