श्योपुर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं जिले में भी कल देर शाम एक बार फिर से बड़ौदा थाने में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों के साथ ही 27 जून को पॉजिटिव निकले आरक्षक के पिता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
जिसके बाद लोग थाने जाने से भी कतरा रहे हैं. वहीं बड़ौदा थाने के पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. अस्पताल से देर रात 31 लोगों की जांच रिपोर्ट सामने आई, जिनमें से 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसमें 2 महिला और 2 पुरूष शामिल हैं.
बता दें कि बड़ौदा थाने में पदस्थ आरक्षक और 27 जून को पॉजिटिव निकले आरक्षक के पिता की जांच जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से की गई थी. इसके साथ ही 48 सैंपलो की जांच भी की गई थी. जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके साथ ही बड़ौदा थाने में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए थाने के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. जिसमें से 61 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं 2 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 16 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.