ETV Bharat / state

Ram Mandir Land Scam: कांग्रेस की हनुमान जी से अपील, राम मंदिर घोटाला करने वालों को सजा दो - congress

राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर घोटाले का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक अलग तरह की पहल की है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने छिमछिमा हनुमान जी को अयोध्या मंदिर घोटाले को लेकर ज्ञापन सौंपा

रामनिवास रावत
रामनिवास रावत
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 10:02 AM IST

श्योपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए की गई जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. साथ ही विजयपुर के छिमछिमा सरकार को ज्ञापन दिया और आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की अपील की. दरअसल, जनपद पंचायत विजयपुर में छिमछिमा हनुमान मंदिर है, जहां ये ज्ञापन दिया गया है.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने छिमछिमा नरेश को सौंपा ज्ञापन

छिमछिमा सरकार को कराया अवगत
बता दें कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से छिमछिमा सरकार को अवगत कराया है कि 'अयोध्या में 2 करोड़ की जमीन को मात्र 15 मिनट में ही 18.50 करोड़ में गलत तरीके से बेच दिया गया.जो दिखाता हैं कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से लिए गए चंदे का ट्रस्ट द्वारा किस तरह से दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं.' कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई हैं. लोगों के द्वारा श्रद्धा से दिए गए चंदे का ट्रस्ट द्वारा दुरुपयोग करना श्री रामभक्तों और तमाम चंदा देने वाले लोगों की आस्था के साथ सरासर खिलवाड़ हैं.


राम मंदिर निर्माण घोटाला! बोले दिग्विजय सिंह- राम मंदिर न्यास हो भंग, रामालय ट्रस्ट की देखरेख में बने मंदिर

बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेसियों ने ED और CBI पर विश्वास न जताते हुए राम भक्त छिमछमा सरकार श्री हनुमान जी से मांग की है कि लोगों को दंड मिलना जरूरी हैं. इस मामले में कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास रावत का कहना है कि 'भारतीय जनता पार्टी सरकार और मोदी ने ईडी और सीबीआई को एनआईयू को तोता बना रखा है, इसलिए श्री छिमछीमा हनुमान जी के चरणों में ज्ञापन दिया. अब एक ही रास्ता रह गया है कि हनुमान जी ही राम मंदिर के पैसे की रक्षा करेंगे और मंदिर निर्माण में रुकावट को दूर कर, शीघ्र निर्माण कराने के लिए प्रेरित करेंगे.

श्योपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए की गई जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. साथ ही विजयपुर के छिमछिमा सरकार को ज्ञापन दिया और आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की अपील की. दरअसल, जनपद पंचायत विजयपुर में छिमछिमा हनुमान मंदिर है, जहां ये ज्ञापन दिया गया है.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने छिमछिमा नरेश को सौंपा ज्ञापन

छिमछिमा सरकार को कराया अवगत
बता दें कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से छिमछिमा सरकार को अवगत कराया है कि 'अयोध्या में 2 करोड़ की जमीन को मात्र 15 मिनट में ही 18.50 करोड़ में गलत तरीके से बेच दिया गया.जो दिखाता हैं कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से लिए गए चंदे का ट्रस्ट द्वारा किस तरह से दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं.' कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई हैं. लोगों के द्वारा श्रद्धा से दिए गए चंदे का ट्रस्ट द्वारा दुरुपयोग करना श्री रामभक्तों और तमाम चंदा देने वाले लोगों की आस्था के साथ सरासर खिलवाड़ हैं.


राम मंदिर निर्माण घोटाला! बोले दिग्विजय सिंह- राम मंदिर न्यास हो भंग, रामालय ट्रस्ट की देखरेख में बने मंदिर

बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेसियों ने ED और CBI पर विश्वास न जताते हुए राम भक्त छिमछमा सरकार श्री हनुमान जी से मांग की है कि लोगों को दंड मिलना जरूरी हैं. इस मामले में कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास रावत का कहना है कि 'भारतीय जनता पार्टी सरकार और मोदी ने ईडी और सीबीआई को एनआईयू को तोता बना रखा है, इसलिए श्री छिमछीमा हनुमान जी के चरणों में ज्ञापन दिया. अब एक ही रास्ता रह गया है कि हनुमान जी ही राम मंदिर के पैसे की रक्षा करेंगे और मंदिर निर्माण में रुकावट को दूर कर, शीघ्र निर्माण कराने के लिए प्रेरित करेंगे.

Last Updated : Jun 20, 2021, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.