श्योपुर। कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार पर आतिवृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के मुआवजे के लिए राहत राशि नहीं देने का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारियों को कहना है कि प्रदेश सरकार ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए केंद्र सरकार से जितनी राहत राशि की मांग की गई, उसे मोदी सरकार नहीं दिया. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी, बेरोजगारी और जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे, लेकिन तहसीलदार अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से उन्होंने आरआई को ज्ञापन सौंप दिया.