ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'संविधान को CM की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा' - ETV bharat News

कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) ने विवादित बयान दिया है. जंडेल ने कहा कि में संविधान की किताब जलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंखों में फेंक दूंगा. विधायक जंडेल ने आगे कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक दलाल है. वे जब क्षेत्र में आते है तो उन्हें दलाल घेर लेते हैं.

Congress MLA Babulal Jandel
कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:34 PM IST

श्योपुर। श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार जंडेल ने कहा कि में कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रिय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इससे पहले भी जंडेल ने विधानसभा में कपड़े फाड़कर सूर्खियां बटोरी थी.

कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल

विधानसभा में जलाऊंगा संविधान की किताब

विधायक बाबूलाल जंडेल ने आगे कहा कि, महाविर सिसोदिया अधिकारियों को धमकाता है. सिसोदिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का चेला है. यह मुआवजे की राशि में घपला कर नेताओं में बांट लेते है. मैं किसानों की परेशानी लेकर अधिकारियों के पास गुहार लगाने आया हूं. मेरे पास 3 हजार किसानों के आवेदन पड़े है. मैं इन आवेदनों को विधानसभा में ले जाऊंगा अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं कानून की किताब मुख्यमंत्री के सीने पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दुंगा. मैं संविधान की किताब को विधानसभा में जलाऊंगा.

मंत्री नरेंद्र सिंह का है दिमाग खराब

नरेंद्र सिंह तोमर हमें मिलते ही नहीं है. जब वह क्षेत्र में आते है तो उनको उनके दलाल घेर लेते है. उनका दिमाग ही खराब है. यदि वो क्षेत्र में आकर मुझसे बात करेंगे तो मैं सभी दलालों की पोल खोल दूंगा.

मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति: कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े

कलेक्ट्रेट पहुंचे थे विधायक जंडेल

उन्होने यह बयान उस वक्त दिए जब वह बारिश से फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे और मुआवजे के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान जंडेल ने ज्ञापन भी सौंपा. उनका कहना है कि क्षेत्र के 3000 किसानों को मुआवजा नहीं मिला है ना ही उनकी फसल बर्बादी का सर्वे हुआ है.

महावीरसिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भाजपा

श्योपुर का दुर्भाग्य है ऐसे नेता मिला

भाजपा नेता महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि श्योपुर का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रतिनिधि संविधान के बारे में इस तरह की बातें कर रहे है. इससे उनकी योग्यता का पता चलता है. कांग्रेस सरकार ने विधायक जंडेल ने कई भ्रष्टाचार किया, लेकिन अब उनको भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा. इसलिए वो हम पर इल्जाम लगा रहे है.

'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित बयान

विधायक जंडेल विवादों से पुराना नाता

कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले भी ये विवादों में आ चुके है. 10 अगस्त 2021 को बाबूलाल जंडेल ने विधानसभा में अपने कपड़े फाड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था की शिवराज सरकार की अव्यवस्था के कारण ये कदम उठाया है. इसके बाद 21 अगस्त को विधायक ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने बाढ़ पीड़ित आदिवासियों के बारे में कहा था कि सरकार इनको मुआवजा देगी तो ये लोग दारू पी जाएंगे.

श्योपुर। श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार जंडेल ने कहा कि में कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रिय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इससे पहले भी जंडेल ने विधानसभा में कपड़े फाड़कर सूर्खियां बटोरी थी.

कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल

विधानसभा में जलाऊंगा संविधान की किताब

विधायक बाबूलाल जंडेल ने आगे कहा कि, महाविर सिसोदिया अधिकारियों को धमकाता है. सिसोदिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का चेला है. यह मुआवजे की राशि में घपला कर नेताओं में बांट लेते है. मैं किसानों की परेशानी लेकर अधिकारियों के पास गुहार लगाने आया हूं. मेरे पास 3 हजार किसानों के आवेदन पड़े है. मैं इन आवेदनों को विधानसभा में ले जाऊंगा अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं कानून की किताब मुख्यमंत्री के सीने पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दुंगा. मैं संविधान की किताब को विधानसभा में जलाऊंगा.

मंत्री नरेंद्र सिंह का है दिमाग खराब

नरेंद्र सिंह तोमर हमें मिलते ही नहीं है. जब वह क्षेत्र में आते है तो उनको उनके दलाल घेर लेते है. उनका दिमाग ही खराब है. यदि वो क्षेत्र में आकर मुझसे बात करेंगे तो मैं सभी दलालों की पोल खोल दूंगा.

मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति: कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े

कलेक्ट्रेट पहुंचे थे विधायक जंडेल

उन्होने यह बयान उस वक्त दिए जब वह बारिश से फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे और मुआवजे के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान जंडेल ने ज्ञापन भी सौंपा. उनका कहना है कि क्षेत्र के 3000 किसानों को मुआवजा नहीं मिला है ना ही उनकी फसल बर्बादी का सर्वे हुआ है.

महावीरसिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भाजपा

श्योपुर का दुर्भाग्य है ऐसे नेता मिला

भाजपा नेता महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि श्योपुर का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रतिनिधि संविधान के बारे में इस तरह की बातें कर रहे है. इससे उनकी योग्यता का पता चलता है. कांग्रेस सरकार ने विधायक जंडेल ने कई भ्रष्टाचार किया, लेकिन अब उनको भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा. इसलिए वो हम पर इल्जाम लगा रहे है.

'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित बयान

विधायक जंडेल विवादों से पुराना नाता

कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले भी ये विवादों में आ चुके है. 10 अगस्त 2021 को बाबूलाल जंडेल ने विधानसभा में अपने कपड़े फाड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था की शिवराज सरकार की अव्यवस्था के कारण ये कदम उठाया है. इसके बाद 21 अगस्त को विधायक ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने बाढ़ पीड़ित आदिवासियों के बारे में कहा था कि सरकार इनको मुआवजा देगी तो ये लोग दारू पी जाएंगे.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.