श्योपुर। पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रामनिवास रावत नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ विजयपुर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जबरदस्ती वैट और टैक्स लगा कर डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाने के आरोप लगाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ज्ञापन में उन्होंने दाम वापसी की मांग की, जिससे आम जनता को राहत मिल सके.
रामनिवास रावत ने कहा की वर्तमान में भारत कोरोना से जूझ रहा है. विगत 3 माह से लॉकडाउन के कारण आमजन की जीविका का साधन रूका हुआ है. रोजगार व्यापार पर विपरीत असर पड़ने लगे हैं. इन सब के बावजूद केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर अतिरिक्त कर लगा दिए हैं. इस कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत में अत्यधिक वृद्धि हो गई है,जिससे बिना कमाई के बैठे लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.
उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग 11 रूपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है. यह बढ़ोतरी ऐसी स्थिति में हुई है जब आम जनता केंद्र व प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही है. मदद की जगह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जोकि गलत है, सरकार को चाहिए की ऐसे वक्त में जनता पर बोझ ना डाले.