श्योपुर। करहाल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई है, जिससे गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर पुलिस थाना के सामने शव रखकर चक्काजाम किया. इस दौरान परिजनों और समाज के लोगों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की. इस चक्काजाम के कारण करीब दो घंटे तक हाइवे पर आवगमन प्रभावित रहा, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जवाहर कॉलोनी निवासी सतीश आदिवासी कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछले तीन से चार दिन से बीमार थे. उनके इलाज के लिए मंगलवार की सुबह उनके परिजन उन्हें कराहल में डॉक्टर राधेश्याम कुशवाहा की क्लीनिक पर ले गए, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने चैकअप करने के बाद सतीश को इंजेक्शन लगाकर और कुछ दवाई देकर घर भेज दिया. इसके थोड़ी देर बाद ही सतीश बेहोश हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- धार: आबकारी विभाग की कार्रवाई, साढ़ें सात लाख की अवैध शराब हाथ भट्टी और महुआ लहान किया नष्ट
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया था, इस वजह से सतीश की मौत हुई है. इस घटना के विरोध में परिजन और आदिवासी समाज के लोगों ने थाने के सामने श्योपुर-शिवपुरी रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे एक घंटे से ज्यादा समय तक यातायात प्रभावित रहा. ऐसे में मौके पर पहुंचे विजयपुर बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की समझाइश के बाद परिजन माने और जाम को हटाया. कराहल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.