श्योपुर। जिले में महिला कांग्रेस द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं महिला कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले को फूंकने से रोकने के लिए पुलिस ने फायर बिग्रेड की सहायता से पानी की बौछार कर पुतले को बुझा दिया.
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के जय स्तंभ चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जा रहा था और महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया गया. नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, बाद में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी कर कोतवाली पर एसडीओपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन शर्मा का कहना है कि जो केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार है, वो महंगाई को बढ़ा रही है. अभी एलपीजी गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिन्हें लेकर कांग्रेस की महिला मोर्चा की टीम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है.