श्योपुर। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हेलीकॉफ्टर द्वारा अल्प प्रवास पर श्योपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आदिवासी विकासखंड कराहल इलाके के एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और सहरिया समाज के 19 हजार 166 परिवारों को स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत 260 करोड़ रुपये लागत के आवासों की सौगात दी. इस दौरान सीएम सहित कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए.
सहरिया-आदिवासी समाज के रंग में रंगे सीएम
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान सहरिया-आदिवासी समाज के रंग में रंगे नजर आए, जहां उन्होंने सहरियाओं की पारंपरिक पगड़ी पहनी और गमछा गले में डाला. इस दौरान मंच से सहरिया समाज के लोगों के लिए सरकारी खजाने को खोलते हुए सीएम ने कई सौगातें दे डाली. (CM Shivraj inaugurated Sahariya Special Project)
दी ढ़ेर सारी सौगात
सीएम ने ना सिर्फ 160 करोड़ रुपये के पीएम आवासों के निर्माण की मंजूरी दी बल्कि, 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन भी किया. जिनमें कराहल का एकलव्य आवासीय महाविद्यालय, ढोढर का महाविद्यालय सहित कई अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं, जिनका सीएम ने शुभारंभ किया है. इसके अलावा 13 करोड़ रुपये लागत की सड़क योजनाओं और विकासकार्यों का शुभारंभ भी सीएम ने किया है.
ये रहे शामिल
सीएम शिवराज के श्योपुर दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, प्रभारी मंत्री भारतसिंह कुशवाह, लोकनिर्माण विभाग मंत्री सुरेश राटखेड़ा सहित स्थानीय विधायक सीताराम आदिवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
शिवराज के करीबियों से सिंधिया की मुलाकात, क्या 'राज' है महाराज , पढ़ें पूरा राजनीतिक विश्लेषण
गरीबों के साथ खड़ी है सरकार
केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि, उनकी केंद्र व राज्य की सरकारें गरीबों के साथ खड़ी हैं, उन्हें गरीबों का दर्द महसूस होता है तभी तो कल तक जो लोग कच्चे घरों व झोंपड़ियों में रहते थे, अब उन्हें पक्के मकान बनाकर देने का काम उनकी सरकारों ने किया है. उन्हेंने कहा कि, जिसके लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराजसिंह चौहान के आभारी हैं.
राशन वितरण के लिए होगी ऐसी व्यवस्था
मंच पर सहरिया जनजाति समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कलेक्टर व खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसरों को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में कहा कि, गरीबों को राशन वितरण किए जाने में किसी भी तरह की गडबड़ी नहीं होनी चाहिए, गरीबों का अनाज खाने वालों को वह जेल भिजवा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, अब गरीब भाईयों को राशन के लिए कंट्रोल दुकान पर धक्के खाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, वह ऐसा इंतजाम करेंगे कि, आने वाले दिनों में गाड़ी से राशन उनके गांव व घर-घर पहुंचेगा.
रिश्वत मांगने वालों की खैर नहीं
सीएम ने आवास निर्माण की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ व अन्य अधिकारियों से उठाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि, गरीब भाई सीमेंट, पत्थर आदि के लिए परेशान नहीं हों इसके लिए आप लोग अपने स्तर पर ऐसा इंतजाम करें कि, भवन निर्माण का सारा सामान सहरिया भाईयों के घर पहुंचे. सीएम शिवराज ने ने यह भी कहा कि, कहीं से भी आवास योजना या अन्य किसी योजना का फायदा दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई तो उनकी खैर नहीं. सीएम ने किसानों की सिंचाई की समस्या को खत्म करने के लिए कराहल-विजयपुर इलाके में चेंटीखेड़ा बांध को अगले महीने मंजूरी दिलाने का ऐलान भी किया है.
शिवराज के इस मंत्री से सिंधिया ने किया वादा, मरते दम तक देंगे साथ
कुपोषण के कलंक मिटाने के लिए सवकी भागीदारी जरूरी
सीएम ने श्योपुर जिले के माथे पर लगे कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि, आप सभी लोग एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करें. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी यह कार्य करने की अपील की और कहा कि, आप सभी की भागीदारी से कुपोषण का कलंक जल्द मिट जाएगा.
लाड़लियों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार
इसके अलावा सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी टू योजना का शुभारंभ करने की बात कहते हुए कहा कि, अब से लाड़लियों की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी, उन्हें खर्चे से घबराने की जरुरत नहीं है. सीएम ने उन 14 गांवों को राजस्व गांव घोषित भी कर दिया है जहां के वाशिंदे पिछले लंबे समय से यह मांग उठा रहे थे, उन्होंने कहा कि, सीएम राइज स्कूलों में गरीब से गरीब परिवार का बच्चा बड़े से बड़े प्रायवेट स्कूलों से भी अच्छी तालीम हांसिल करेंगे. शिवराज ने कहा कि, बच्चों का भविष्य सुधारने में उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आजीविका मिशन को निर्देशित किया और कहा कि, वह और भी तेज गति से कार्य करके महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं, जिससे हर परिवार की महिला 12-15 हजार रुपये महीना आसानी से कमा सके.