ETV Bharat / state

श्योपुर: चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा ने किया कंटेनमेंट जोन का दौरा, दूकानदारों को दिया ये भरोसा

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:38 AM IST

श्योपुर के बाजारों को बीते दिनों कंटेंटमेंट जोन बनाया गया था, जिसके बाद अब बाजारों को खोलने की मांग उठने लगी है. जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजारों का निरीक्षण किया. पढ़िए पूरी खबर...

Chambal Commissioner and IG took stock of Containment Zone
चंबल कमिश्नर और आईजी ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा

श्योपुर। बीते कई दिनों से बंद बाजारों को खोलने की मांग अब उठने लगी है. जिसके चलते राजनीतिक दलों और व्यापारियों ने शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य बाजारों को खोले जाने की मांग उठाई है. इसे लेकर चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा और आईजी मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के मुख्य बाजार, डोडी बाजार, बर्राबाजार और चूड़ी बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यापारी और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिलाया कि ऑड-ईवन पद्धति के अनुसार बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी. इस आदेश के जारी होने के बाद सप्ताह में 3 दिन दायीं और 3 दिन बायीं तरफ की दुकानें खोली जाएंगी.

शहर के मुख्य बाजार, टोडी बाजार, चूड़ी बाजार, बौहरा बाजार को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाया था. इसके बाद इन बाजारों के सभी कोरोना पॉजिटिव उपचार के दौरान ठीक होकर अपने घर वापस आ चुके हैं. उन्हें घर लौटे 8 से 10 दिन बीत चुके हैं. फिर भी प्रशासन ने इन बाजारों से कंटेनमेंट जोन को समाप्त नहीं किया है. ऐसी स्थिति में शहर के मुख्य बाजार सहित सभी बाजार बंद हैं. दुकानें नहीं खुलने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इसके अलावा आमजन को भी जरूरी सामान खरीदने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल, बीजेपी नेता राम लखन, नापा खेड़ली सहित दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने-अपने तरीके से प्रशासन से दुकानें खोलने की अनुमति देने मांग कर रहे हैं.

श्योपुर। बीते कई दिनों से बंद बाजारों को खोलने की मांग अब उठने लगी है. जिसके चलते राजनीतिक दलों और व्यापारियों ने शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य बाजारों को खोले जाने की मांग उठाई है. इसे लेकर चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा और आईजी मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के मुख्य बाजार, डोडी बाजार, बर्राबाजार और चूड़ी बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यापारी और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिलाया कि ऑड-ईवन पद्धति के अनुसार बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी. इस आदेश के जारी होने के बाद सप्ताह में 3 दिन दायीं और 3 दिन बायीं तरफ की दुकानें खोली जाएंगी.

शहर के मुख्य बाजार, टोडी बाजार, चूड़ी बाजार, बौहरा बाजार को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाया था. इसके बाद इन बाजारों के सभी कोरोना पॉजिटिव उपचार के दौरान ठीक होकर अपने घर वापस आ चुके हैं. उन्हें घर लौटे 8 से 10 दिन बीत चुके हैं. फिर भी प्रशासन ने इन बाजारों से कंटेनमेंट जोन को समाप्त नहीं किया है. ऐसी स्थिति में शहर के मुख्य बाजार सहित सभी बाजार बंद हैं. दुकानें नहीं खुलने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इसके अलावा आमजन को भी जरूरी सामान खरीदने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल, बीजेपी नेता राम लखन, नापा खेड़ली सहित दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने-अपने तरीके से प्रशासन से दुकानें खोलने की अनुमति देने मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.