श्योपुर। ऑनलाइन ठगी और लोगों को नौकरी, फाइनेंसर, बीमा, होमलोन लालच देकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. श्योपुर पुलिस ने ठगी के कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. श्योपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि ये आरोपी लोगों को झांसा देकर उनसे ओटीपी का पताकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
एसपी ने बताया कि करीब दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को चंबल जॉन आईजी मनोज शर्मा के निर्देशानुसार गठित की गई टीम ने पकड़ा है.
भोले भाले लोगों से करते थे ठगी
एसपी ने बताया कि भोले भाले और आदिवासियों को मोबाइल से ओटीपी लेकर ठगी करते थे. इसके साथ ही बदमाश नौकरी दिलवाए जाने और कोरोना वायरस में बीमा कराए जाने के नाम पर पहले अखबार में विज्ञप्ति जारी करते थे और बाद में लोगों से मोटी रकम हड़पते थे.
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि भोले भाले लोगों से ओटीपी लेना फाइनेंसर, बीमा, होम लोन जैसे समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर लोगों को झांसा देकर फंसाते थे. जिनकी कई बार थाने में भी शिकायत आई थी. साइबर क्राइम की टीम के सहयोग से ठगों को पकड़ने में काफी मदद रही और अभी तक करीबन 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं आगे की पूछताछ की जा रही है.