ETV Bharat / state

तबीयत बिगड़ने पर BJP विधायक एयर लिफ्ट कर लाए गए भोपाल

बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत बिगड़ गई. इस बात की जानकारी जब सीएम शिवराज सिंह चौहान को मिली तो, उन्होंने हेलीकॉप्टर भिजवाकर विधायक एयरलिफ्ट कराया. अब भोपाल में उनका इलाज चलेगा.

bjp-mla-sitaram-adivasi
BJP विधायक सीताराम आदिवासी
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 8:36 PM IST

श्योपुर। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के अस्वस्थ होने पर उन्हें गुरुवार को दोपहर हेलिकॉप्टर के जरिए कराहल स्थित गांव से भोपाल लाया गया है. यहां उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक सीताराम आदिवासी को फेफड़ों का संक्रमण है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वो पिछले 15 दिनों से बीमार हैं.

बीजेपी विधायक की तबीयत बिगड़ी

विधायक सीताराम आदिवासी ने कुछ दिन सवाई माधोपुर में इलाज कराया था. वहां आराम मिलने के बाद वह अपने गांव पिपरानी लौट गए थे. इसके बाद फिर से उन्हें बुखार आ गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इस बार उन्होंने श्योपुर के सीएमएचओ डॉ बीएल यादव को अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. सीएमएचओ डॉ यादव ने जांच में फेफड़ों में संक्रमण पाया.

CM Shivraj Tweet
सीएम शिवराज ट्वीट

सीएमएचओ ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी. कलेक्टर ने विधायक के अस्वस्थ होने के बारे में भोपाल में सीएम हाउस को सूचित किया था.कुछ दिन तक जिला अस्पताल की टीम विधायक का इलाज करने पिपरानी जाती रही, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ. फिर गुरुवार दोपहर हेलीकॉप्टर से विधायक को भोपाल लाया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उप स्वास्थ्य केंद्र कराहल बीएमओ राजेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि विधायक लंबे से बीमार थे. सवाई माधोपुर में उन्होंने इलाज कराया था. बीजेपी विधायक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लंग्स में हल्का इंफेक्शन है. जिसके चलते उन्हें भोपाल इलाज के लिए ले जा रहा है.

श्योपुर। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के अस्वस्थ होने पर उन्हें गुरुवार को दोपहर हेलिकॉप्टर के जरिए कराहल स्थित गांव से भोपाल लाया गया है. यहां उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक सीताराम आदिवासी को फेफड़ों का संक्रमण है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वो पिछले 15 दिनों से बीमार हैं.

बीजेपी विधायक की तबीयत बिगड़ी

विधायक सीताराम आदिवासी ने कुछ दिन सवाई माधोपुर में इलाज कराया था. वहां आराम मिलने के बाद वह अपने गांव पिपरानी लौट गए थे. इसके बाद फिर से उन्हें बुखार आ गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इस बार उन्होंने श्योपुर के सीएमएचओ डॉ बीएल यादव को अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. सीएमएचओ डॉ यादव ने जांच में फेफड़ों में संक्रमण पाया.

CM Shivraj Tweet
सीएम शिवराज ट्वीट

सीएमएचओ ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी. कलेक्टर ने विधायक के अस्वस्थ होने के बारे में भोपाल में सीएम हाउस को सूचित किया था.कुछ दिन तक जिला अस्पताल की टीम विधायक का इलाज करने पिपरानी जाती रही, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ. फिर गुरुवार दोपहर हेलीकॉप्टर से विधायक को भोपाल लाया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उप स्वास्थ्य केंद्र कराहल बीएमओ राजेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि विधायक लंबे से बीमार थे. सवाई माधोपुर में उन्होंने इलाज कराया था. बीजेपी विधायक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लंग्स में हल्का इंफेक्शन है. जिसके चलते उन्हें भोपाल इलाज के लिए ले जा रहा है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.