श्योपुर। भाजपा नेता की बहु ने अपने ससुर और पति पर न्यायालय परिसर में मारपीट करने का आरोप लगाया है. (BJP Leader Molested Daughter in Law) पीड़ित बहू का कहना है कि उनके ससुर ने पहले उनके साथ छेड़छाड़ की थी. बुधवार को न्यायालय में राजीनामा होना था, लेकिन इससे पहले उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया. इसी दौरान उनके साथ मारपीट भी की. मामला विजयपुर न्यायालय परिसर का है.
बहु और उसके मायके वालों को पीटा
दरअसल विजयपुर के भाजपा नेता की बहू ने आरोप लगाया था कि ससूर ने कुछ महीने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की थी. इसकी शिकायत विजयपुर थाने में दर्ज हुई थी. उस मामले की बुधवार को विजयपुर न्यायालय में सुनवाई होनी थी. बयानों के लिए जब भाजपा नेता की बहू अपने रिश्तेदारों के साथ न्यायालय में पहुंची, तो उसके ससुर ने अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला और उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की.
15 फीट गहरे बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, SDRF की टीम 8 फीट तक खोदा गड्ढा
हाथापाई में महिला के एक रिश्तेदार के मुंह और नाक पर चोटें आई हैं. महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ फिर से थाने में पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता के दबाव में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज ना करते हुए महिला पक्ष का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
विजयपुर थाना प्रभारी आशा मौर्य का कहना है कि, महिला पक्ष की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है कि न्यायालय परिसर में उनके साथ मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.