श्योपुर। व्यापारी की दुकान पर आकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक पर सवार होकर अज्ञात हथियार धारी बदमाशों ने किराना कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है. घटना से नाराज व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर थाने का घेराव किया, और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
- सोने की चेन खींचकर फरार
मामला विजयपुर नगर थाना के क्रषि उपज मंडी इलाके का है. जहां सोमवार की रात करीब 8 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाश गणेश किराना कारोबारी की दुकान पर आए. बदमाशों ने पहले व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका, फिर उसके सीने पर पिस्टल लगाकर लूट करने लगे. आरोपी किराना कारोबारी के गले से रकम लूटने वाले थे. इसी बीच मौके पर कुछ लोग पहुंच गए. जिन्हें देख कर आरोपी बदमाश व्यापारी के गले से सोने की चैन खींचकर फरार हो गए. मामले की जानकारी जैसे ही नगर में फैली वैसे ही पूरे नगर के व्यापारी इस घटना के विरोध में लामबंद हो गए. उन्होंने विजयपुर नगर में विरोध रैली निकालकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. फिर पुलिस थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया. व्यापारियों ने मांग की है कि आरोपी बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. भविष्य में लूट की घटनाओं पर रोक भी लगाई जाए.