श्योपुर। विजयपुर नगर परिषद में हो रही आवास आवंटन में धांधलेबाजी से परेशान पीड़ित महिलाओं के साथ मिलकर भाजपा नेत्री आशा शर्मा ने अपर कलेक्टर विजेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.
आवंटन के नाम मांगे जा रहे पैसे
बताया जा रहा है कि जिले में सरकार के द्वारा उन्नीस हजार हितग्राहियों की आवास सूची में नाम आने के बाद विजयपुर नगर परिषद के हितग्राहियों से नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है. यहीं नहीं पैसे नहीं दिए जाने पर उनका नाम सूची से काट दिए जाने की धमकी दी जा रही है. जिससे हितग्राही परेशान हैं.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि नगर परिषद विजयपुर में आवासों को लेकर बड़ी धांधलेबाजी की जा रही है. जो अपात्र लोग हैं उन्हें सूची में जोड़ा जा रहा है और जो असल में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले पात्र हितग्राही हैं. उनको आवासों के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है. जिसे लेकर आज पात्र हितग्राही महिलाओं के साथ मिलकर अपर कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा है.