श्योपुर। सौसर के मोहखेड़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खेरवाड़ा में बीते दिनों भगवान बुद्ध और सविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा अवमानना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से घटना के विरोध में तहसील कार्यालय में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
इस दौरान जिला भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष चंद्रभान बागडे ने बताया कि ग्राम खेरवाड़ा तहसील मोहखेड़ में 21 अक्टूबर के मध्य रात्रि में अज्ञात असामाजिक उपद्रवी तत्वों ने साजिश के तहत बुद्ध विहार में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़फोड़ की थी. आरोपी अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को चुराकर ले गये है, जिससे भगवान बुद्ध और बाबासाहेब पर अटूट निष्ठा रखने वाले करोड़ों भारतीय नागरिकों की भावना आहत हुई है.
चंद्रभान बागडे ने कहा कि यह घटना योजनाबद्ध साजिश के साथ करते हुए क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगा तनाव भड़काने के मंशा से की गई है. भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में तोड़े तथा चुराए गए दोनों प्रतिमा की जगह पर शासन द्वारा नई प्रतिमाओं की स्थापना करने साथ ही प्रतिमाओ की समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा बाउंड्री वाल का निर्माण करने की मांग की गई.
भारतीय बौद्ध महासभा ने कहा कि असामाजिक सांप्रदायिक तत्वों पर अंकुश लगाकर ऐसे तत्वों पर शासन और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करे. अन्यथा अंबेडकर समाज के द्वारा सड़क पर उतर कर शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.