श्योपुर। निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोषियों को तत्काल फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को जेल की बजाय खुले में फांसी दी जाए, ताकि अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि चारों दोषियों को निर्भया के माता-पिता के हाथों से फांसी दिलाई जाए, ताकि निर्भया को इंसाफ मिल सके और उसके माता-पिता को तसल्ली मिले.
गौरतलब है कि निर्भया के चारों दोषियों को एक फरवरी को फांसी होनी थी, लेकिन दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की फांसी को फिलहाल टाल दिया है, जिसके चलते लोगों में कानून के प्रति काफी आक्रोश है.