श्योपुर। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जण्डेल और ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त एलआर मीणा का अंदरूनी विरोध सामने आया है. मीडिया से चर्चा के दौरान दोनों ने एक- दूसरे पर भ्रष्टाचार से लेकर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए है. एक- दूसरे को घोटालों की सीढ़ी होने का दावा करते हुए विधायक और एसई ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों और सीएम से किए जाने की बात कहीं है. जिससे सियासत गर्माई हुई है.
बाबू लाल जंडेल ने ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त एलआर मीणा पर जमकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त ने 50-50 हजार रुपए लेकर कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है. साथ ही जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रताड़ित और उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसई के खिलाफ काफी सबूत है, जिनकी सीडी भी उनके पास है. जिसे लेकर वह सीएम कमलनाथ और आदिम जाति कल्याण मंत्री से भी शिकायत कर चुके है.
एसई मीणा पर आरोप लगाते हुए जंडेला ने कहा कि वह विधायकों के साथ मारपीट कर भी कर चुके है, जिसकी शिकायत के बाद भी प्रदेश सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह जनता के साथ सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे, फिर चाहे परिणाम कुछ भी हो.