श्योपुर। कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल जंडेल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में विधायक जंडेल एक किसान को गालियां देते हुए उसे धमका रहे हैं.बताया जा रहा है कि श्योपुर इलाके के रन्नोद गांव के किसान धर्मेन्द्र मीणा द्वारा बिजली समस्या को लेकर विधायक जंडेल के खिलाफ कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसे लेकर विधायक इतने बौखला गए कि उन्होंने किसी से किसान का फोन नंबर अरेंज किया और फिर उसे फोन पर जमकर गाली गलौच कर डाली. साथ ही किसान की बिजली कटवाने और उस पर रासुका की कार्रवाई करवाने की धमकी भी दी.
इस मामले में जब कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने इस ऑडियो को लेकर कहा कि इस ऑडियो में जिस तरह की गाली-गलौच विधायक द्वारा की गई है. वह किसी विधायक की नहीं बल्कि मवाली की भाषा है, विधायक बाबू जंडेल अभी भोपाल में हैं, इस वजह से उनसे बात नहीं हो सकी है लेकिन ऐसा है तो इस बात से पार्टी को और मुख्यमंत्री को अवगत जरूर कराया जाएगा क्योंकि ये कांग्रेस की छवि का सवाल है.
नोट:- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि किसी भी प्रकार से नहीं करता है.