श्योपुर में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने शहर के थोक किराना व्यवसाई संतोष गर्ग पर चाकू से हमला कर दिया, हमले के बाद व्यापारी का नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और व्यापारी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला शहर के पकड़ चौराहे इलाके का है, जहां किराना व्यवसाई संतोष गर्ग पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर नोटों से भरा बैग छीन लिया, बैग में करीब 80 से 90 हजार रुपए थे, साथ ही बैंक पासबुक सहित कई जरूरी कागजात भी मौजूद थे, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके, बताया जा रहा है कि किराना कारोबारी संतोष गर्ग रोजाना की तरह शनिवार को भी बाइक पर सवार होकर अपने घर पहुंचे थे, और जैसे ही व्यापारी ने बाइक को स्टैंड पर खड़ा किया, तुरंत बाद बदमाश उनके पास पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया, हमले के बाद आरोपी नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
एसडीओपी आरटी मालवीय का कहना है कि वारदात की जानकारी लगते ही, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.