श्योपुर। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने किराना स्टोर पर सिर्फ खाद्य सामग्री बेचे जाने की अनुमति दी है. लेकिन श्योपुर के विजयपुर नगर में संचालित एक किराना स्टोर पर बड़ी संख्या में गुटखा बेचे जाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रह थी जिस पर प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की. दुकान से एक बोरा जर्दा जब्त किया है.
नायब तहसीलदार रेखा कुशवाह ने बताया कि गणेश किराना स्टोर खुलने की शिकायतें प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
छापेमारी में प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में करीब दो घंटे जांच पड़ताल की और कुछ एक्सपायरी को जब्त करते हुए एक जर्दे की बोरी जब्त करने की कार्रवाई की. फिलहाल प्रसासन ने प्रतिवेदन बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.