श्योपुर। विजयपुर में बस स्टैंड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की गई है. विजयपुर सहायक कलेक्टर, एसडीएम पवार नवजीवन विजय और एसडीओपी वीरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि, मास्क लगाने को लेकर प्रशासन की ओर से लोगों पहले ही मुनादी के जरिए सूचना दे दी गई थी. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि बिना मास्क पहनकर घूमने वालों के खिलाफ 100 रुपए का जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
मास्क ना लगाने पर 71 लोगों पर किया जुर्माना
इसी कड़ी में आज नगर के बस स्टैंड पर चेकिंग लगाई गई, जहां मास्क न पहनने वालों का चालान काटा गया और सख्त निर्देश दिए. कार्रवाई के दौरान 71 लोगों पर 100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चालान वसूला गया है. इसके साथ ही उन्हें मास्क भी बांटा गया. इस दौरान 7000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई की घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क पहन कर निकलें. निर्देशों का पालन करें, ताकी खुद भी सुरक्षिक रहें और नगर के साथ अपने परिजनों को भी सुरक्षित रख सकें.
इस कार्रवाई में सहायक कलेक्टर विजयपुर एसडीएम पवार नवजीवन विजय, एसडीओपी वीरेंद्र सिंह कुशवाह तहसीलदार अशोक गोबडिया, नायब तहसीलदार रेखा कुशवाह के साथ नगरपालिका और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे.