ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी जमीनों को कराया अतिक्रमण मुक्त - seopur latest news

श्योपुर में एंटी भू-माफिया अभियान के अंतर्गत कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

action-against-land-mafia-in-sheopur
श्योपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:34 PM IST

श्योपुर। एंटी भू-माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजनों से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई. साथ ही सिंचाई विभाग की जमीन पर बनीं चार दुकानों के अलावा बायपास पर चार अन्य लोगों के निर्माण कार्य भी जमींदोज किए गए.

श्योपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

तहसीलदार भरत नायक, नपा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने भारी पुलिसबल के साथ कार्रवाई की पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता के घर के पास से की. बायपास पर कृष्णा गुप्ता के घर से लगी सरकारी जमीन थी, जिसे उनके परिजनों ने बाउण्ड्री कर अपनी जमीन में मिला लिया था. जिस पर कार्रवाई कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया.

वहीं बायपास पर ही महाराणा प्रताप की मूर्ति और पार्क के लिए चयनित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मधुवन नगर की सड़क पर तीन पक्के निर्माण तोड़े गए, जैनी गांव के पूर्व सरपंच मलखान मीणा के परिजनों ने नपा की बोर और जमीन पर कब्जा कर बाउण्ड्री कर रखी थी, जिसे धाराशाई करते हुए मुक्त कराया गया. इसी तरह अन्य कई जगहों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

श्योपुर। एंटी भू-माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजनों से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई. साथ ही सिंचाई विभाग की जमीन पर बनीं चार दुकानों के अलावा बायपास पर चार अन्य लोगों के निर्माण कार्य भी जमींदोज किए गए.

श्योपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

तहसीलदार भरत नायक, नपा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने भारी पुलिसबल के साथ कार्रवाई की पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता के घर के पास से की. बायपास पर कृष्णा गुप्ता के घर से लगी सरकारी जमीन थी, जिसे उनके परिजनों ने बाउण्ड्री कर अपनी जमीन में मिला लिया था. जिस पर कार्रवाई कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया.

वहीं बायपास पर ही महाराणा प्रताप की मूर्ति और पार्क के लिए चयनित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मधुवन नगर की सड़क पर तीन पक्के निर्माण तोड़े गए, जैनी गांव के पूर्व सरपंच मलखान मीणा के परिजनों ने नपा की बोर और जमीन पर कब्जा कर बाउण्ड्री कर रखी थी, जिसे धाराशाई करते हुए मुक्त कराया गया. इसी तरह अन्य कई जगहों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

Intro:एंकर
श्योपुर-एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर से लेकर जाटखेड़ा गांव तक कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पूर्व नपा अध्यक्ष व पूर्व विधायक के परिजनों से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है, साथ ही सिंचाई विभाग की जमीन पर बनीं चार दुकानों के अलावा बायपास पर चार लोगों के निर्माण कार्य भी जमींदोज किए गए।
Body:वीओ-1
तहसीलदार भरत नायक, नपा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने भारी पुलिसबल के साथ कार्रवाई की शुरुआत पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता के घर के पास से की। बायपास पर कृष्णा गुप्ता के घर से सटी 07 बाई 35 फीट की सरकारी जमीन थी, जिसे कृष्णा गुप्ता के परिजनों ने बाउण्ड्री कर अपनी जमीन में मिला रखा था। बाउण्ड्री तोड़कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया। इसके बाद बायपास पर ही महाराणा प्रताप की मूर्ति व पार्क के लिए चयनित जमीन से अतिक्रमण हटाया। बायपास से मधुवन नगर की सड़क पर तीन पक्के निर्माण तोड़कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया। जैनी गांव के पूर्व सरपंच मलखान मीणा के परिजनों ने नपा की बोर व जमीन पर कब्जा कर बाउण्ड्री कर रखी थी। इस बाउण्ड्री को जेसीबी से धराशायी कर जमीन मुक्त कराई। इसके बाद दो अन्य मकानों का अगला हिस्सा व कुछ की बाउण्ड्री तोड़ी गई। यहां के बाद जाटखेड़ा गांव में माइनरी नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर जाटखेड़ा निवासी भैरूलाल मीणा ने चार दुकानें बना रखीं थी। प्रशासन की टीम ने डेढ़ घंटे की कार्रवाई में चारों दुकानों को जमींदोज कर दिया। जाटखेड़ा से लौटकर प्रशासनिक अमला दोबारा बायपास पर आया, जहां एसबीआई आरसेटी के पास नाले के आसपास की दो बीघा जमीन पर हो रही गेहूं की फसल को जेसीबी से नष्ट कर 10 करोड़ से ज्यादा कीमत की सरकारी जमीन को मुक्त कराया। शुक्रवार को सबसे अंतिम कार्रवाई शिवपुरी रोड पर ट्रैफिक थाने से सटी जमीन पर हुई। सर्वे नंबर 1954/2 की पौने दो बीघा जमीन सरकारी है, जिसे सहकारिता विभाग को आवंटित किया गया है, लेकिन शिवपुरी रोड से सटी उक्त जमीन पर पूर्व विधायक शिवचरण तिवारी के परिजनों का कब्जा था। पूर्व विधायक के परिवार की जमीन इससे सटकर पीछे के हिस्से हैं, लेकिन उनका परिवार पूरी जमीन पर खेती करता है। प्रशासन की टीम ने पौने दो बीघा जमीन में हाे रही गेहूं की फसल को नष्ट किया। इस पौने दो बीघा जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। कार्रवाई रुकवाने दस्तावेज लेकर आए पूर्व विधायक के नाती व भाजयुमो के श्योपुर मण्डल अध्यक्ष हेमंत तिवारी व उनके बटाईदार को थाने में बैठा लिया गया, जहां से शाम को उन्हें छोड़ा गया।
Conclusion:वीओ-2,
इस मुहिम को लेकर जब श्योपुर एसडीएम रूपेश उपाध्याय से बात की गई तो वह अतिक्रमण मुहिम चलाने की बात कहते हुए.....
बाईट
रुपेश उपाध्याय एसडीएम श्योपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.