श्योपुर। जिले भर में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा चलाए जा रह धरपकड़ अभियान के तहत 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश नारायण आदिवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बता दे, आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामला दशमानी थाना क्षेत्र का है, जहां पर आरोपी अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ तीन सितंबर को मारपीट कर आरोपी फरार हो गया. इस दौरान महिला के परिजनों ने विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसकी करीबन 24 घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान महिला के परिजनों ने गसवानी थाना में जाकर हत्या का प्रकरण दर्ज कराया.
गजवानी थाना प्रभारी भरत गुर्जर के द्वारा बताया गया है कि मुखबिर से जानकारी मिली के 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश सिमरई तिराये पर घूम रहा है. जिसे हमने अपनी टीम के साथ पहुंचकर गिरफ्तार किया और आरोपी को कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.