श्योपुर। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर श्योपुर-मुरैना रोड़ पर चक्का जाम लगा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर घटना स्थल मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र में होना बताकर चक्का जाम खुलवाया.
मामला श्योपुर-मुरैना रोड़ पर स्थित बौलाज गांव के पास का है. जहां वीरपुर की तरफ से विजयपुर की ओर जा रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पहचान वीरपुर इंडियन गैस ऐजेंसी संचालक के रुप में की गई है. घटना स्थल मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र में होने की वजह से वीरपुर थाना पुलिस के द्वारा वीरपुर अस्पताल के सामने लगाए गए जाम को हटवाकर मृतक के शव को टेंटरा थाना पुलिस के लिए सौंप दिया गया है. अब मामले में टेंटरा थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पीएम किया जाएगा और आगे की कार्रवाई भी टेंटरा थाना पुलिस द्वारा ही की जाएगी.