श्योपुर। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण बड़ौदा रोड निवासी महिला की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई. वहीं देर रात आई जांच रिपोर्ट में अपर कलेक्टर सहित 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है.
बता दें कि देर रात ग्वालियर जीआरएमसी और जिला अस्पताल से आई जांच रिपोर्टों में जिले में कुल 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से जिला अस्पताल से 30 रिपोर्ट आई हैं. जहां 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिसमें अपर कलेक्टर सहित कोविड सेंटर के डॉक्टर और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी व पत्नी की रिपोर्ट भी शामिल है. वही ग्वालियर जीआरएमसी से आई 160 लोगों की रिपोर्ट में भी 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
इन नए मरीजों के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 456 हो गई है, जिसमें से 348 ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. वहीं अबतक जिले में 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जिले में एक्टिव केस की संख्या 104 है.