शाजापुर। जिले के कालापीपल क्षेत्र में रविवार को पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई. सुकलिया गांव निवासी युवक अपने साथियों के साथ देहरी घाट स्थित पार्वती नदी पर नहाने गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. पिछले रविवार को भी कालापीपल के ही युवक की खदान में नहाते वक्त मौत हो गई थी 1 सप्ताह में ही यह दूसरी घटना हुई है.
रविवार दोपहर को कालापीपल तहसील के ग्राम सुकलिया निवासी राजकुमार मालवीय उम्र 20 वर्ष अपने अन्य तीन साथियों के साथ देहरी घाट स्थित पार्वती नदी पर नहाने के लिए पहुंचा था. जिसमें नहाते समय एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जाते हुए बीच में थकने की वजह से राजकुमार पानी में डूबने लगा, जिसे डूबते देख अन्य साथी जो वहीं नहा रहे थे, पहले उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाने में सफल नहीं हो पाए.
जिसके बाद देहरी घाट स्थित मंदिर पर उपस्थित लोगों को बुलाया गया, इसके साथ ही सुकलिया गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गई. राजकुमार गहरे पानी में डूब गया था जिसे ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत करने के बाद उसे निकाला
थाना प्रभारी रमेशचंद्र अवास्या ने बताया कि चार लोग देहरी घाट स्थित नदी पर नहाने गए थे जहां वह पुल के ऊपर से कूदकर किनारे की ओर जा रहे थे इसी बीच एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है.