शाजापुर। आसमान में बादल तो रोजाना छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं. बारिश नहीं होने से किसानों की फसलें मुरझाने लगी हैं, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी हैं. वहीं अच्छी बारिश की कामना के लिए क्षेत्र में पूजा-पाठ और टोने-टोटके का दौर भी शुरू हो गया है. शाजापुर में स्थित अति प्राचीन भगवान देवनारायण मंदिर में भी पूजा-पाठ चल रहा है.
यहां पर खेती-किसानी पर आश्रित गवली समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से भगवान की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा लिया जा रहा है. कहीं पर गांव से बाहर सामूहिक भोज किया जा रहा है तो किसी गांव में जात्रा कराई जा रही है.
बिना बारिश के ही सावन माह का एक सप्ताह गुजर चुका है, जिससे सोयाबीन की फसल मुरझाने लगी है. इसी वजह से ग्रामीणों ये सब कर रहे हैं, ताकि जल्द बारिश हो जाए.