शहडोल। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शहडोल की पूजा वस्त्रकार का जलवा जारी है. वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में पूजा वस्त्रकार ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था और धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था. पूजा वस्त्रकार का यह पहला मैन ऑफ द मैच था, जो वर्ल्ड कप में ही आया. इसके बाद गुरुवार को भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेला.
शानदार गेंदबाजी से किया प्रभावित
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की. इस मुकाबले में पूजा ने गेंदबाजी से कहर बरपाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से भी सबको अपना दीवाना बना लिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पूजा ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 34 रन खर्च किए और 4 विकेट निकाले भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूजा ने ही हासिल किए.
महिला क्रिकेट टीम कर रही बेहतर प्रदर्शन, अगली बार जरूर जीतेंगे वर्ल्ड कप- जेपी यादव
दूसरा मैच भारत व न्यूजीलैंड के बीच
बता दें कि महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. जहां भारतीय महिला टीम ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 261 रन का बड़ा लक्ष्य रखा.
पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा चुकी है भारतीय टीम
गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार हुई है. अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की टीम को 107 रन के बड़े अंतर से हराया था और अब अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला.
(Woman cricket world cup)