शाजापुर। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से इंसान ही नहीं बल्कि जनावर भी परेशान है. बारिश की वजह से कुछ जनवार बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. जिनसे लगातार उनकी मौत भी हो रही है. ऐसे में पशु बीमारियों से गृषित न हो इसके लिए शाजापुर जिले के कपालिया गांव के लोगों ने एक आजीबो-गरीब टोटका किया है.
ग्रामीण हाथों में जलती हुई लकड़ी लेकर दौड़ते हुए गांव से निकलकर गांव की सीमा तक जाते हैं. जहां वे वह जलती हुई लकड़ी फैक देते हैं. जिसके बाद हनुमान जी, देवनारायण व अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने से पशुओं को बीमारी नहीं होती है. अब इसे तो ग्रामीणों की आस्था ही कहा जा सकता है. लेकिन बारिश से सभी परेशान है.