शाजापुर। कोतवाली थाना इलाके में बीती रात एक लूट की बड़ी वारदात हुई है. बताया जा रहा है, इंदौर के दो व्यापारियों से दो अज्ञात युवकों ने पिस्तौल की नौक पर 18 लाख रुपए लूट लिए और उनकी गाड़ी की चाबी झाड़ियों में फेंक दी. दोनों व्यापारियों ने चाबी ढूंढने के बाद आरोपियों का पीछा किया. लेकिन मक्सी तक उनका कोई अता-पता नहीं चला. व्यापरियों ने मामले की सूचना कोतवाली थाने शाजापुर आकर पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने मामले में तफ़्तीश कर आज अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
लूट की इस वारदात को लेकर कोतवाली टीआई अजीत तिवारी ने बताया, इंदौर के रहने वाले रिजवान और राजपाल ब्यावरा गए थे. वहां से सरिये का पेयमेंट 18 लाख रुपए लेकर अपनी कार से लौट रहे थे. शाजापुर बायपास गिरवर रोड की पुलिया पर दोनों पेशाब करने के लिए रुके इसी दौरान एक काले रंग के चार पहिया वाहन से दो बदमाश उतरे और पिस्टल अड़ाकर उनसे 18 लाख रुपए लूट लिए. आरोपियों ने फरियादी की गाड़ी की चाबी झाड़ियों में फेंक दी और फरार हो गए. फरियादी ने अपनी गाड़ी की चाबी ढूंढी और 25 किलोमीटर मक्सी तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे. उसके बाद फरियादी कोतवाली थाने शाजापुर पहुंचे और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया, पुलिस ने विवेचना कर आज 16 जुलाई को मामला दर्ज किया है.