शाजापुर। अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने के मामले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने शुक्रवार से भारत के नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरू किया था. यह एयरलिफ्ट 3 दिन तक चला. सोमवार की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली थी, तब काबुल एयरपोर्ट पर गोली चली. इस दौरान काबुल एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को बंद कर दिया गया था. ये बातें सिंधिया ने जन आशीर्वाद यात्रा शाजापुर में पहुंचकर कहीं.
वायु सेना की मदद से भारतीयों को वापस लाया
सिंधिया ने कहा कि सोमवार को हम जहाज नहीं उड़ा पाए. इसलिए सोमवार रात और मंगलवार को सरकार ने वायु सेना के विमान का स्तेमाल किया. वायु सेना के विमान ने 120 से 125 लोगों को भारत ले आया है. हम लोग कोई भी प्रयास नहीं छोड़ेंगे. हम हर भारतीयों को वापस भारत सुरक्षित लाएंगे. हम इसके लिए एयर इंडिया से लेकर वायु सेना का स्तेमाल करेंगे.