शाजापुर। जिले के जाईड़ा घाटी गांव में भैंस पर दो पक्षों में शुरु हुआ मामूली सा विवादा खूनी संघर्ष में बदल गया. जहां एक पक्ष दूसरे पक्ष के लोगों को खेत में मारने पहुंचा. इस घटना में सात से आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
वहीं इस दौरान बीच बचाव करने आए एक बुजुर्ग को बदमाशों ने जोरदार हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग को सिर में गहरी चोटें आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. घायल के भाई ने बताया कि गांव में भैंस को लेकर शुरु हुए विवाद में गांव के ही रहने वाले कुथ लोगों ने उसके भाई और पिताजी पर लाठी से हमला कर दिया.