शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हथियारों से लैस होकर श्यामपुर निवासी युवक पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसकी उपचार के दौरान शुजालपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस थाना शुजालपुर सिटी क्षेत्र के बाढ़पुर गांव में मुख्य मार्ग पर दो पक्षों में पुरानी रंजीश के चलते विवाद हो गया था, जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पर हमला बोल दिया था. इस हमले में समंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे सिविल अस्पताल शुजालपुर में उपचार के लिए ले जाया गया था.
पुलिस ने परिस्थिति को देखते हुए राजस्व अधिकारी से घायल के बयान दर्ज कराए थे और सिविल अस्पताल से रेफर किया गया था. गंभीर रूप से घायल समंदर सिंह की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में फरियादी तेज सिंह पिता मदन सिंह राजपूत निवासी श्यामपुर की शिकायत पर दिनेश पाठक, लखन पाठक, आशीष पाठक को मिलाकर 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जिसमें से 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस की मानें तो पाठक और राजपूत परिवार के बीच लगभग तीन दशक से विवाद चल रहा है. इसी रंजिश के चलते वर्ष 1995 में पाठक परिवार के सदस्य की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 1997 में रतन सिंह राजपूत की हत्या मंडी अस्पताल के समीप की गई थी और अब रतन सिंह के पुत्र समंदर सिंह की हत्या इसी रंजिश के चलते की गई है. विवाद के बाद गांव में तनाव है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.