शाजापुर। सलसलाई थानां क्षेत्र के ग्राम लसुल्डिया मेहे में मंगलवार को बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण तीन लोगों की जान चली गई. मेंटेनेंस के दौरान विद्युत के तार जमीन पर पड़े थे, जिसके कारण तार बाइक के पिछले पहिये में उलझ गया और करंट बाईक में फैल गया, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भवानी सिंह निवासी मनासा अपनी पत्नी माया बाई और दोस्त कमल के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर बहन सपना सिंह से मिलने ग्राम लसुल्डिया मेहे आया था. बहन से मिलने के बाद ये तीनों जब गांव से बाहर निकल ही रहे थे, तभी जमीन पर पड़े बिजली के तार बाइक के पिछले पहिये में फंस गए, जिससे बाइक में करंट फैला और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
करंट इतनी तेजी से फैला कि तीनों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सलसलाई थाना प्रभारी केके चौबे दल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शिकायत के बाद भी नहीं हटाए तार
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की थी कि विद्युत पोल टूट गया है, जिस पर बंधे तार झूल रहे हैं. हर बार कंपनी के अधिकारी आश्वासन देते रहे, लेकिन तारों को ठीक नहीं किया, लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण गांव में यह हादसा हुआ.