शाजापुर। जिले ग्राम जाटपुरा में हुए मासूम के अंधे कत्ल का पर्दाफाश अकोदिया पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया. मामले में आरोपी और कोई नहीं, बल्कि मासूम की अपनी ही मां निकली. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला से हुई सख्ती से पूछताछ : अकोदिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 मई को बालक जाटपुरा निवासी वरुण की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए. पुलिस को जांच के दौरान बालक की मां ममता बाई और उज्जैन निवासी प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया पर शक हुआ. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 3 मई को दोपहर 2.30 बजे वह अपनी प्रेमिका ममता बाई के साथ था. तभी ममता बाई का लड़का वरुण अचानक घर पर आ गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.
किसान से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे, आरोपियों की तलाश शुरू
बेटे का मुंह तकिए से दबाकर हत्या : अपनी बदनामी के डर से ममता बाई ने प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन के साथ मिलकर अपने लड़के वरुण का तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपी ममता बाई पति कैलाश सूर्यवंशी व उसके प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बता दें वरुण की बहन घटना के वक्त घर पर नहीं थी. वह जब बाजार से लौटी, तो उसे भाई का शव दिखा, जिसकी सूचना उसने अपने पिता को दी. पुलिस इस मामले को पहले से प्रेम-प्रसंग से जोड़ रही थी और इसी एंगल पर मामले की जांच शुरू की थी. इसलिए पुलिस को जल्दी सफलता मिली.
पुलिस ने पाई सफलता : अंधे कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश करने में एसडीओपी संदीप मालवीय, थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह देवड़ा, उनि नरेंद्र कुशवाह, सउनि निर्मल तिग्गा, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, रामबहादुर, देवीलाल गुर्जर, शुभम, रवि, अनिरूद्ध, अंकित, सोनू, जगदीश, होकम, सुनील पाल, बलराम, नितेश, तेज सिंह, मंजू, चंदरसिंह की सराहनीय भूमिका रही.
(Woman was in bed with her lover) (son saw his mother with lover) (Woman killed her son)