शाजापुर। शाजापुर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के हाई रिस्क लोगों का सर्वे किया जा रहा है. कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारियों और सिविल अस्पताल शुजालपुर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सर्वे शहरी क्षेत्र में एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों से कराएं.
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सर्वे में हाई रिस्क के व्यक्तियों की समस्त जानकारी निर्धारित प्रपत्र में ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के ऑक्सीजन के स्तर, तापमान, मोबाईल नंबर, केयर टेकर का नाम और मोबाईल नंबर दर्ज करें. यदि कोई हाई रिस्क व्यक्ति में कोरोना संबंधी लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ इत्यादि पाए जाते हैं, तो ऐसे व्यक्ति की एन्ट्री एएनएम सार्थक एप पर दर्ज करना सुनिश्चित करें.