शाजापुर। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 27 जुलाई 2020 को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था, जिसमें शाजापुर की एक छात्रा फेल हो गई, फेल होने से हताश छात्रा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद छात्रा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. मामला कालापीपल तहसील क्षेत्र का है, जहां 12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद कांकरिया गांव की एक छात्रा ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, ये घटना देर शाम हुई.
कालापीपल BMO डॉ. जेपी दुबे ने बताया कि छात्रा के परिजनों के मुताबिक छात्रा 12वीं कक्षा में फेल हो गई है. इस कारण उसने कीटनाशक पीया है. स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 12वीं का रिजल्ट जारी होने पर सीएम शिवराज ने छात्रों को दी बधाई, कही ये बात