शाजापुर। जिले में सोमवार की रात दो समुदाय के लोगों के बीच धार्मिक रैली निकालने की बात को लेकर पथराव हो गया. जिसमें 6 लोगों को चोट लगना बताया जा रहा है,जिसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग थाने में जमा हो गए और विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ गए. घटना के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई और देर रात 24 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
सोमवार रात शाजापुर के मगरिया क्षेत्र में श्रीराम सांय फेरी पर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा पथराव किया गया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया.वही स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन इलाकों में धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है. इस पूरे मामले पर उज्जैन रेंज के आईजी संतोष सिंह नजर रखे हुए हैं. वहीं पुलिस द्वारा पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
थाने का किया घेराव
घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने श्रीराम सायं फेरी पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग थाने के बाहर डटे रहे. वहीं थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा का कहना है कि पत्थरबाजी में शामिल कुछ लोगों के फोटो और वीडियो पुलिस को मिले हैं. पुलिस द्वारा पहचान की जा रही है, उसके बाद उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. देर रात पुलिस ने 24 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
तीन इलाकों में धारा 144 लागू
श्रीराम सायं फेरी यात्रा पर पथराव के बाद तनाव की स्थिति बन गई. देर रात को एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों मगरिया, लालपुरा, काछीवाड़ा में धारा 144 लागू कर दी. सभी मोहल्लों में लोगों को धारा 144 के लागू होने के साथ माइक से एनाउंस कर समझाइश दी गई.
ये भी पढ़ें: |
मकानों पर चलेगा बुलडोजर
हिंदूवादी संगठन के लोग कोतवाली थाने पर पहुंचे और थाने का घेराव किया.आक्रोशिक लोगों को समझाते हुए शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि जिन लोगों ने श्रीराम सायं फेरी पर पथराव किया है पुलिस कार्रवाई के बाद उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. विधायक के इस आश्वासन के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग माने और थाने का घेराव समाप्त किया.