शाजापुर। अशोक नगर में विधानसभा उपचुनाव को सम्पन्न कराने के लिए शाजापुर जिले से 241 पुलिस जवान और 70 होमगार्ड जवान रवाना हुए. कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जवानों को बसों से अशोकनगर के लिए भेजा गया है.
प्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव के मतदान होना है. वहीं अशोक नगर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए निर्वाचन और पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस बल मांगा गया था, जिसके चलते शाजापुर पुलिस के 241 जवान और 70 होमगार्ड के जवानों को अशोकनगर के लिए भेजा गया है. कुल 311 जवानों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए जिन बसों में जवानों को रवाना किया गया, उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया.
ये भी पढ़े-किसके सिर सजेगा अशोकनगर का ताज ? जजपाल बिछाएंगे जाल या आशा जीतेंगी जनता का भरोसा
शाजापुर से भेजे गए बल को निर्देश दिए गए हैं कि वे मास्क पहनें, सैनेटाइजर का उपयोग करें और कोविड-19 के सभी नियमों को पालन करते हुए ड्यूटी का निर्वहन करें. इसके साथ ही जिन बसों से जवानों को चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है, उन्हीं बसों से जवानों की वापसी होगी.