शाजापुर। शाजापुर के एनएच 52 टुकरना जोड़ पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक गोवंश से भरा कंटेनर कोतवाली पुलिस को देखकर अचानक रुका, फिर ड्राईवर ने कंटेनर को घुमाया और भागने लगा. जिसे देखकर पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटनेर के ड्राइवर को पकड़ लिया.
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी की आगरा- मुंबई हाईवे पर राजस्थान से गौवंश भरा कटेनर गुजर रहा है, इसमें 40 गौवंश ठूस-ठूस कर भरे थे. आरोपी इन्हें राजस्थान से भुसावल की तरफ ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद पकड़ा. मामले में कोतवाली पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ करने में लगी हुई है. सभी गोवंश को जिले की एक गोशाला में छोड़ा गया है.