शाजापुर| जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है. यहां पर मरीज ही मरीज का इलाज कर रहा है. अस्पताल के अधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे है जिसके चलते यहां अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं
शाजापुर के शासकीय जिला अस्पताल में ड्रेसिंग करने वाले अटेंडर मरीजों पर पर्याप्त ध्यान नहीं देते हैं. अस्पताल प्रशासन को भी इसकी सुध नहीं है. आज एक मरीज की ड्रेसिंग दूसरा मरीज पानी से कर रहा था. जबकि ड्रेसिंग में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता है और इसकी जिम्मेदारी वॉर्ड में उपस्थित अटेंडर की होती है. जब ये मामला सिविल सर्जन एसडी जयसवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने समस्या को हल करने की बात कही.